चेन्नई : राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी ए सी पेरारिवलन की मां ने अपने बेटे के मृत्युदंड को उम्रकैद की सजा में बदलने के उच्चतम न्यायालय के फैसले पर आज खुशी जाहिर की और प्रधान न्यायाधीश ए पी सदाशिवम को इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए धन्यवाद दिया.
न्यायालय के फैसले के बाद भावुक हुई अरपुतम अम्मल ने मीडिया से कहा, मैं इस फैसले के लिए प्रधान न्यायाधीश सदाशिवम का धन्यवाद देती हूं. मैं इसके लिए 23 वर्षों से इंतजार कर रही थी, इस फैसले की उम्मीद के साथ जी रही थी और इसके लिए भटक रही थी.मुझे अब मानसिक शांति मिली है. उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि मैं क्या कहूं.
मेरा बेटा पिछले 23 वर्षों से जेल में है जबकि उसने कोई अपराध नहीं किया है. उसने बिना कोई अपराध सजा भुगती है. उसे अब रिहा कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने दोहराया, इस हत्या में मेरे बेटा शामिल नहीं है. मेरे बेटे को रिहा कर दिया जाना चाहिए.अरपुतम ने उन लोगों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने राजीव गांधी के तीन हत्यारों के मृत्युदंड को कम करने की मुहिम में भाग लिया.