नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मेरे पास उनके निजी भ्रष्टाचार के साक्ष्य हैं, जिसे वह लोकसभा में रखना चाहते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें अमेठी के लोगों ने चुन कर लोकसभा में भेजा है और उनका राजनीतिक अधिकार है कि वे अपनी बातें सदन में रखें, लेकिन उन्हें अपनी बात सरकार सदन में रखने नहीं दे रही है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझसे घबराए हुए हैं. मेरे पास उनकी निजी जानकारी है, उनके भ्रष्टाचार के सबूत हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हम एक महीने से चर्चा चाहते हैं, पूरा विपक्ष चर्चा चाहता है, लेकिन सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा नहीं चाहते हैं. वे हमसे घबराये हुए है. राहुल गांधी ने कहा कि मेरे पास जो सूचनाएं हैं, उससे प्रधानमंत्री मोदी का गुब्बारा फूट जायेगा.
उन्होंने कहा कि यह हमारा राजनीतिक हक है कि हमें बोलने दिया जाये. हम सब चुन कर आये हैं. राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पॉप कन्सर्ट में जाते हैं, पब्लिक मीटिंग में जाते हैं, पर वे हाउस में क्यों नहीं आते हैं? उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है, जब ट्रेजरी बेंच चर्चा रोक रही है. सरकार के लोग खड़े होकर कहते हैं कि चर्चा नहीं होगी. हम सभी लोगों को बोलने देना चाहिए. संसद परिसर में किये गये इस प्रेस कान्फ्रेंस में राहुल गांधी के साथ तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय व अन्य विपक्षी नेता थे.