23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने कहा, कांग्रेस पहले धूल झोंकती थी, अब मिर्च झोंक रही

दावणगेर : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना मुद्दे से आहत आंध्रप्रदेश के लोगों के दर्द को लेकर आज कांग्रेस पर करारा प्रहार किया और कहा कि सोनिया गांधी एवं उनके पुत्र राहुल गांधी को (जनता के) ‘घाव पर मलहम’ लगाने के लिए उनके बीच आने तक का वक्त नहीं है. […]

दावणगेर : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना मुद्दे से आहत आंध्रप्रदेश के लोगों के दर्द को लेकर आज कांग्रेस पर करारा प्रहार किया और कहा कि सोनिया गांधी एवं उनके पुत्र राहुल गांधी को (जनता के) ‘घाव पर मलहम’ लगाने के लिए उनके बीच आने तक का वक्त नहीं है.

मोदी ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘दो दिन पहले कांग्रेस के महानुभाव (राहुल गांधी) कर्नाटक आए थे, कांग्रेस अध्यक्ष भी दक्षिण में थीं लेकिन मुझे आश्चर्य होता है कि मैडम सोनिया और राहुल दोनों दक्षिण में आते हैं लेकिन उनके पास आंध्रप्रदेश आने का वक्त नहीं होता. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज हमारे सीमांध्र और तेलंगाना के भाइयों को कांग्रेस द्वारा उन्हें दिए गए दर्द पर मलहम लगाने की जरुरत है लेकिन उनके पास उनपर मलहम लगाने के लिए थोड़े से शब्द भी नहीं हैं.’’ आज ही लोकसभा ने तेलंगाना विधेयक पारित किया. भाजपा नेता ने कांग्रेस को याद दिलाया कि 2009 में आंध्रप्रदेश में भारी जीत से ही उसे केंद्र में सरकार बनाने में मदद मिली थी.

मोदी ने कहा, ‘‘आज जब आंध्रप्रदेश के लोग दिक्कत में हैं तो कांग्रेस नेताओं का उनसे बातचीत करने का मूड नहीं है. कांग्रेस ऐसी स्थिति में है कि उन्हें लोगों की संवेदनाओं और परेशानियों की कोई परवाह नहीं है.’’ राहुल पर उनके प्रिय विषय ‘महिला सशक्तिकरण’ पर घेरते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह महानुभाव कर्नाटक आए और उन्होंने महिलाओं के लिए अपनी चिंता प्रकट की. यदि आपको महिलाओं की इतनी ही चिंताएं हैं तो आप महंगाई नीचे लाइए ताकि हमारी माताएं और बहनें राहत महसूस करें.’’ दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के बढ़ते मामलों के लिए कांग्रेस पर ठीकरा फोड़ते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आपने तो दिल्ली को बलात्कार की राजधानी बना दी और इसकी वजह से भारत की बदनामी हो रही है. ’’

कर्नाटक (पहले जहां भाजपा की सरकार थी) समेत भाजपा शासित राज्यों में भ्रष्टाचार को नजरअंदाज करने पर पार्टी को निशाना बनाने के लिन कांग्रेस उपाध्यक्ष की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें जनता को यह बताना चाहिए कि राजस्थान और हरियाणा में कितने कांग्रेस नेता जेल में हैं और किन आरोपों में कांग्रेस और भ्रष्टाचार को जुड़वा बहनें करार देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जहां कहीं कांग्रेस जाएगी, वहां भ्रष्टाचार भी जाएगा और जहां भ्रष्टाचार होगा, वहां कांग्रेस होगी ही. जबतक हम खुद को कांग्रेस से मुक्त नहीं कर लेते, देश भ्रष्टाचार से मुक्त नहीं हो सकता. ’’

उन्होंने इस आरोप का सिरे से खंडन किया कि भ्रष्टाचार विरोधी विधेयक भाजपा की वजह से पारित नहीं हो पाया. उन्होंने कहा, ‘‘कम से कम, जनता के सामने सच बोलने की आदत विकसित कीजिए. देश इन दिनों देख रहा है कि कौन संसद बाधित कर रहा है और उसे काम नहीं करने दे रहा.’’ मोदी ने कहा कि संसद में मिर्च स्प्रे करने वाले कांग्रेस के सांसद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें