नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस को अगले वित्तीय वर्ष के लिए 4630.88 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में खासतौर पर महिलाओं को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिहाज से प्रशिक्षण और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की मांगों के बाद 581.6 करोड़ रुपये बढ़ाये गये हैं.
लोकसभा में आज पेश किये गये अंतरिम बजट में शहर पुलिस को योजना व्यय के तहत 40.59 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रावधान है वहीं गैर-योजना खर्च के लिए 4590.29 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. कुल आवंटन 4630.88 करोड़ रुपये का होता है. पिछले साल 2013-14 के बजट में दिल्ली पुलिस को 4049.28 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था जिसे बाद में संशोधित कर 4243.96 करोड़ रुपये कर दिया गया.राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यातायात और संचार नेटवर्क के विकास के लिए 11.37 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया वहीं 11.50 करोड़ रुपये राष्ट्रीय राजधानी में यातायात सिगनलों को लगाने के लिए आवंटित किये गये हैं. प्रशिक्षण पर जोर देते हुए प्रशिक्षण सुविधाओं के उन्नयन के लिए 4 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.