सिरसाः हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर एक किसान ने जूता फेंक कर हमला करने की कोशिश की. हालांकि हुड्डा इस हमले से बच गये. सिरसा में हुड्डा किसान सभा में थे जिस किसान ने हुड्डा पर जूता फेंका उसने आरोप लगाया कि उसका कर्ज माफ नहीं किया गया. इससे पहले पानीपत में कांग्रेस के एक रोड शो के दौरान एक युवक ने हुड्डा को थप्पड़ मारा था.
हुड्डा की जिप्सी जब भीडभाड़ वाले स्थान से गुजर रही थी, तभी कमल मुखीजा नाम का एक व्यक्ति सुरक्षा घेरे को तोड़कर आगे आ गया था और उसने उछलकर मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारा था. अगस्त 2010 में भी महेंद्रगढ़ में 21 साल के शक्ति सिंह नाम के युवक ने हुड्डा की ओर जूता उछाल दिया था. इन हमलों से लगता है कि हुड्डा के प्रति लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है.