23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेटली ने कहा, भारत में सीईओ नहीं प्रधानमंत्री चाहिए

नयी दिल्ली: वित्त पी चिदंबरम की ओर से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के अर्थव्यवस्था के ज्ञान पर सवाल खड़े किए जाने की पृष्ठभूमि में भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई सीईओ नहीं, बल्कि एक राजनीतिक व्यक्ति ही […]

नयी दिल्ली: वित्त पी चिदंबरम की ओर से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के अर्थव्यवस्था के ज्ञान पर सवाल खड़े किए जाने की पृष्ठभूमि में भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई सीईओ नहीं, बल्कि एक राजनीतिक व्यक्ति ही प्रधानमंत्री के रुप भारत का नेतृत्व कर सकता है.

जेटली ने आज यहां कहा, ‘‘कुछ दिनों पहले मेरे मित्र वित्त मंत्री (चिंदबरम) ने कहा कि श्री मोदी अर्थव्यवस्था के बारे में कितना जानते हैं. इसके अगले दिन मैंने इसका विस्तृत जवाब दिया. मेरी यह राय बनी है कि भारत किसी गैर राजनीतिक प्रधानमंत्री को वहन नहीं कर सकता.भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को कोई सीईओ नहीं चला सकता.सीईओ कंपनी का संचालन कर सकता है, देश का नहीं’’ वह स्कॉच समूह के चेयरमैन समीर कोचर की पुस्तक ‘मोदी नॉमिक्स’ के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे.

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और अटल बिहार वाजपेयी की सरकारों में हुए आर्थिक सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘मेरा अपना मानना है कि देश में पीवी नरसिम्हा राव के जमाने में नया मोड़ आया.. मेरे कुछ सालों का अनुभव बताता है कि देश अथवा पार्टी के स्वाभाविक नेता के प्रधानमंत्री नहीं होने की हमें भारी कीमत चुकानी पड़ी है. प्रधानमंत्री ऐसा नेता होना चाहिए जो आखिरी शब्द कह सके और वह निर्णायक हो.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें