बंगलौर / कोच्चि :संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज इस बात पर खेद व्यक्त किया कि आमसहमति के अभाव में लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित नहीं हो सका.सोनिया ने कहा, ‘‘ लोकसभा चुनाव करीब आने के साथ मुझे इस बात पर बड़ा खेद है कि आमसहमति के अभाव में महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पारित नहीं हो सका हालांकि यह राज्यसभा में पारित हो गया था.’’ सोनिया ने ‘निर्भया केरल सुरक्षिता केरल’ कार्यक्रम को पेश करते हुए यह बात कही जो महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ अपराध पर लगाम लगने की सरकार.समाज की पहल है.
उन्होंने कहा, ‘‘ यह हम सब के लिए गहरे क्षोभ का विषय है कि देश के कई हिस्सों में महिलाओं को परेशान किया जाना जारी है. मुम्बई और दिल्ली में जो शर्मनाक घटना घटी, उसके बारे में मुङो आपको याद दिलाने की जरुरत नहीं है. यह चिंता का विषय है कि ऐसी चीजें बार बार हो रही हैं.’’
सोनिया ने हालांकि कहा कि पार्टी इस विधेयक पर संघर्ष जारी रखेगी जिसमें महिलाओं के लिए संसद और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखने की बात कही गई है.उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार ने महिलाओं के लिए कई कल्याण योजनाएं शुरु की हैं लेकिन केवल सरकारी योजनाओं से ही महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती है. इसके लिए जागरुकता अभियान और महिलाओं के बारे में स्कूल स्तर से ही युवाओं को प्रशिक्षित किये जाने की जरुरत है.
सोनिया ने कहा, ‘‘ यह चिंता का विषय है कि महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहा है. सरकारी योजनाएं जरुरी हैं और काफी महत्वपूर्ण हैं. सबसे जरुरी है कि महिलाओं के बारे में समाज की सोच में बदलाव आए.’’ केरल को महिला सशक्तिकरण के लिए मॉडल करार देते उन्होंने कहा कि श्री नारायण गुरु की ओर से शुरु किये गए समाज सुधार आंदोलन ने इस क्षेत्र में अहम भूमिका निभायी.
सोनिया गांधी ने छह महिला पुलिस स्टेशन शुरु करने के प्रस्ताव की प्रशांसा की और कहा कि वह चाहती हैं कि राज्य पुलिस बल में महिलाओं की संख्या को वर्तमान 5 प्रतिशत से बढ़ाकर आने वाले दिनों में 25 प्रतिशत किया जाए. इस समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री ओमन चांडी और केंद्रीय मंत्री वायलार रवि एवं के वी थामस आदि उपस्थित थे
वहीं कर्नाटक के बेलगाम में राहुल ने भी भाजपा पर जमकर हमला किया.उन्होंनेरैली को संबोधित करते हुए कि आज देश में जो विकास दिख रहा है, उसमें कांग्रेस का अहम योगदान है, हालांकि यह विकास आम जनता की मेहनत का परिणाम है.
उन्होंने कहा कि देश में कंप्यूटरीकरण की शुरुआत राजीव गांधी ने करवायी थी और आज हजारों लोगों को इसके कारण नौकरी मिली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों के साथ है, हम गरीबों की लड़ाई लड़ते हैं. जबकि भाजपा कॉरपोरेट सरकार के पक्ष में है, जो केवल अमीरों का सोचती है.