नयी दिल्ली : भारत की पहली महिला आइपीएस और टीम अन्ना की प्रमुख सदस्य किरन बेदी ने केजरीवाल सरकार के इस्तीफा पर ट्वीट किया है. किरन बेदी ने कहा, अरविंद केजरीवाल लोकपाल के लिए पद से इस्तीफा दिया या लोकसभा के लिए. उन्होंने कहा केजरीवाल लोकपाल मुद्दा को जीवित रखना चाहते हैं.
गौरतलब हो कि दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर टीम अन्ना और केजरीवाल के बीच लगातार मतभेद होते रहे हैं. अन्ना हजारे और किरन बेदी लगातार केजरीवाल पर आरोप लगाते रहे हैं. अन्ना हजारे ने केजरीवाल के इस्तीफा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें अभी अपने पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए था.