नयी दिल्ली : दिल्ली में बीती रात कांग्रेस के एक विधायक के घर पर हमला हुआ. बताया जा रहा है कि दिल्ली कांग्रेस के विधायक जयकिशन के घर पर कल रात पथराव किया गया. पथराव से विधायक के घर का शीशा टूट गया. साथ ही उनके गाड़ी का शीशा भी टूट गया.कांग्रेस विधायक ने आम आदमी पार्टी पर हमला कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि आप के पूर्व मंत्री मनिष सिसौदिया ने उन्हें धमकी दिया था. जयकिशन दिल्ली के सुल्तानपुरा से विधायक हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर ली है और हमला करने वालों की खोज की जा रही है.
गौरतलब हो कि शुक्रवार को जनलोकपाल बिल पाश नहीं होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पर से इस्तीफा दे दिया है. केजरीवाल ने इसके लिए कांग्रेस और भाजपा को दोषी ठहराया है.