23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली विस ने स्पीकर की शक्तियां छीनी, आप ने नहीं किया विरोध

नयी दिल्ली : एक अप्रत्याशित कदम के तहत दिल्ली विधानसभा ने स्पीकर एम एस धीर की शक्तियां कम करने के लिए गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित किया. विधानसभा की कार्यवाही में ‘आप’ की अनुभवहीनता का फायदा उठाते हुए कांग्रेस और बीजेपी ने गुरुवार को एक ऐसा प्रस्ताव पास करा दिया जिससे विधानसभा में स्पीकर की […]

नयी दिल्ली : एक अप्रत्याशित कदम के तहत दिल्ली विधानसभा ने स्पीकर एम एस धीर की शक्तियां कम करने के लिए गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित किया. विधानसभा की कार्यवाही में ‘आप’ की अनुभवहीनता का फायदा उठाते हुए कांग्रेस और बीजेपी ने गुरुवार को एक ऐसा प्रस्ताव पास करा दिया जिससे विधानसभा में स्पीकर की सारी शक्तियां ही खत्म हो गईं.

सबसे अजिब बात है कि जिस समय यह प्रस्‍ताव लाया जा रहा था उस समय आम आदमी पार्टी के किसी भी विधायकों ने इसका विरोध नहीं किया. किसी अनियंत्रित विधायक को निलंबित करने की विधानसभा अध्यक्ष की शक्ति में कटौती करने का प्रस्ताव दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने पेश किया. लवली ने कहा कि सदन के प्रस्ताव से ही विधानसभा अध्यक्ष की शक्तियां बहाल हो सकती हैं.

जब प्रस्ताव को पेश किया गया तो कांग्रेस और भाजपा के सारे विधायकों ने इसका समर्थन किया लेकिन जद यू के एकमात्र विधायक और एक निर्दलीय विधायक ने इसका समर्थन नहीं किया. लवली ने विधानसभा अध्यक्ष पर निष्पक्ष तरीके से सदन को नहीं चलाने का आरोप लगाते हुए प्रस्ताव पेश किया.

विधानसभा में कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने नियम 293 को सस्पेंड करने का प्रस्ताव रखा. इस नियम के तहत स्पीकर के फैसले को चुनौती नहीं दी जा सकती. इसके साथ ही सदन ने नियम 277 व 278 को भी सस्पेंड कर दिया. इन प्रस्तावों के पारित होने से असेंबली में स्पीकर की सर्वोच्च स्थिति ही खत्म हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें