श्रीनगर : कश्मीरी संगीत को मशहूर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मशहूर सूफी संगीतकार और पद्मश्री से सम्मानित उस्ताद साजनवाज का आज निधन हो गया. अधिकारियों ने बताया कि वह 74 वर्ष के थे. साजनवाज ने पुराने श्रीनगर शहर के सफकदल स्थित अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली. उनका निधन वृद्धावस्था के कारण हुआ.
कश्मीर के मशहूर साजनवाज घराने से ताल्लुक रखने वाले साजनवाज को उनके योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और जम्मू कश्मीर स्टेट अवार्ड और अन्य पुरस्कारों से नवाजा गया. उन्हें पिछले साल पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.