मुंबई: रक्षा मंत्रालय के एक अमेरिकी कंपनी के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जाने के साथ ही आईएनएस सिंधु रक्षक की मरम्मत का अभियान आखिरकार शुरु हो गया.रक्षा सूत्र ने बताया, ‘‘रक्षा मंत्रालय ने इंडियन आर्म ऑफ रिजाल्व सालवेज एंड फायर लिमिटेड के साथ 200 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है.’’ बीते 14 अगस्त को रुस द्वारा निर्मित इस पनडुब्बी में विस्फोट के बाद आग लग गई थी.
घटना के समय उस तीन अधिकारियों सहित कुल 18 नौसैन्यकर्मी मौजूद थे. अब तक सिर्फ 11 शव बरामद किए गए हैं. सूत्र ने कहा, ‘‘इस कंपनी को सात अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में से चुना गया.’’