नयी दिल्ली:तेलंगाना मुद्दे को लेकर आज लोकसभा में कुछ सांसदों के हंगामे से लोकतंत्र का मंदिर शर्मसार हो गया. इस संबंध में भाजपा सांसद राजेंद्र कुमार ने बताया कि स्पीकर के आने से पहले ही तेलंगाना मुद्दे पर कुछ सांसद हंगामा कर रहे थे. जब भाजपा के सांसदों ने उनके पास जाकर ऐसा करने से मना किया तो उनको कुछ नुकीली वस्तु से (संभवत: चाकू) नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गयी.
जब स्पीकर ने अपने आसन पर आकर विधेयक पेश करने की प्रक्रिया को आरंभ किया तो एक सांसद ने कुछ निकालकर स्प्रे किया. जिसके बाद सभी सांसद खांसने लगे और स्पीकर मीरा कुमार खांसते हुए अपनी सीट छोड़कर सदन से बाहर चलीं गयीं. ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ कि स्पीकर के बिना आदेश के लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित मान लिया गया.