वैलेंटाइन वीक
सातवां दिन
वेलेंटाइन वीक का आज सातवां दिन है, यानी किस डे. ऐसा डे जिसके बारे में सुनकर ही शायद प्रेमियों की धड़कने बढ़ जायें. किस भी एक तरह का लव एक्सप्रेशन है. वैसे तो किस करने के लिए किसी डे की जरूरत नहीं है लेकिन चूंकि इस डे प्रथा के जमाने में जब हर एहसास और हर रिश्ते के नाम एक दिन कर दिया गया है तो भला किस को क्यों छोड़ा जाये.
हर प्रेमी-प्रेमिका अपने साथी को किस करना (चूमना) चाहते हैं और लगभग हर बार उन्हें अपने साथी को किस करने के लिए थोड़ी-बहुत हिचकिचाहट और कुछ ना-नुकुर का सामना करना पड़ता है.यदि प्रेमी-प्रेमिका पहली बार एक-दूसरे का किस कर रहे हों तो दोनों का हड़बड़ाना स्वाभाविक है. वे तय नहीं कर पाते कि बातों ही बातों में कैसे किस लिया जाये.
पहली बार अपने साथी को किस करना सचमुच ही चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि अकसर पहली बार किस करते समय अपने साथी के रिएक्शन के बारे में कुछ पता नहीं होता. पहला किस आपके रोमांस संबंध की नींव होता है, इसे प्रभावी और यादगार बनाने के लिए नीचे कुछ टिप्स दिये जा रहे हैं.