भुवनेश्वर: ओड़िशा में आज हुए तीन सड़क हादसों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 48 घायल हो गए.
पुलिस के अनुसार बोलांगीर जिले में यात्रियों से भरी एक बस के पेड़ से टकराने और उसमें आग लग जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर है.
संभलपुर जिले में जीप और कार के बीच में हुई टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. यह हादसा चारमल थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 54 पर हुआ.
सोनेपुर जिले में एक जीप के सड़क किनारे पेड़ से टकराने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.