वेलेंटाइन वीक
छठा दिन : हग डे
वेलेंटाइन वीक का छठा दिन हग डे के रूप में मनाया जाता है. वैसे तो गले लगाने के लिए प्रेमी युगलों को किसी खास दिन का इंतजार नहीं करना होता पर वैलेंटाइन वीक में गले लगने-लगाने का अनुभव अनूठा है. अगर आप पहली बार अपने प्रिय को गले लगा रहे हैं तो यह जरूर जान लें कि गले लगाने का जो आपका अपना स्वाभाविक अंदाज है, उससे बढ़कर और कुछ भी नहीं हो सकता. आप जिस भी तरह अपने प्रेमी को गले लगायें, लेकिन कुछ इस तरह अपने साथी को गले लगायें कि वह आपकी या आपका होकर रह जाये.
गले लगाने के अलग–अलग अंदाज
आइ लव यू हग : यह प्रेम भावनाओं की अभिव्यक्ति करता है इसमें चेहरा चेहरे के करीब होता है.
आइ वांट यू हग : इसमें एक दूसरे के गले मिलकर पीठ को जोर से रगड़ते हैं.
एनकरेजिंग हग : जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यह प्रेरित करने वाला हग होता है, जिसमें गले मिलकर पीठ थपथपायी जाती है.
फ्रेंडली हग : इसमें हाथों को हल्के से सामने वाले के कंधे पर रखते हैं और पीठ सहलाते हैं. यह दोस्तों के बीच खुशी का इजहार करता है.
हॉफ हग : इसमें एक हाथ से पीठ पर रखकर गले मिला जाता है.
सिंपैथी हग : यह किसी को सांत्वना देने के लिए किया जाता है. इसमें दुखी व्यक्ति का सिर अपने कंधे पर रखकर उसके कंधों को थपथपाते हैं.
जानें किसे कैसे लगाएं गले
पहले एक दूसरे की आंखों में देखिए और फिर एक स्माइल पास कीजिए और तब जाकर गले लगाइए अपने साथी को फिर देखिए कैसे पड़ता है असर.
इस बात का खास ख्याल रखें कि हग ज्यादा लंबा ना हो और अच्छा होगा आप अगर उनके कान में कोई प्यार भरी बात कहेंगे तो.
आपका हग न तो ज्यादा टाइट हो और ना ही लूज.
लड़कियों को गले में हाथ डालकर हग करना चाहिए.
लड़कों के लिए कमर में हाथ डालकर हग करना सही तरीका है.