अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि केंद्र की पिछली कई सरकारों ने योग के महत्व की अनदेखी की जबकि पूरी दुनिया में इसकी महत्ता बढ़ती जा रही है.
मोदी ने लाकुलिश योग विश्वविद्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा, ब्रिटेन वाले जब राज कर रहे थे तो उन्होंने जानबूझकर योग की अनदेखी की क्योंकि उन्हें भय था कि योग के माध्यम से भारत दुनिया में शक्तिशाली बन जाएगा. मोदी ने कहा, स्वतंत्रता के बाद भी हम गुलामी की मानसिकता से नहीं उबरे हैं और योग के महत्व की अनदेखी कर रहे हैं.
और कभी-कभी योग की तुलना सांप्रदायिकता से करके हम खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं. गुजरात के लाइफ मिशन ट्रस्ट की ओर से स्थापित लाकुलिश योग विश्वविद्यालय देश का पहला स्व वित्त पोषित निजी क्षेत्र का संस्थान माना जा रहा है.
मोदी ने संस्कृत श्लोक का उद्धरण देते हुए योग के महत्व और लोगों की जिंदगी पर इसके निर्णायक प्रभाव का जिक्र किया. उन्होंने कहा, आज दुनिया में हर कोई भ्रमित, दुखी है और आंतरिक शांति की तलाश में है. उसे भौतिक दौलत नहीं चाहिए बल्कि शांति चाहिए और केवल योग से ही इसे प्राप्त किया जा सकता है.