30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुवनेश्वर रैली में मोदी ने तीसरे मोर्चे की उड़ाई खिल्ली

भुवनेश्वर : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज ओड़िशा में विकास की कमी को मुद्दा बनाकर राज्य की नवीन पटनायक सरकार को निशाने पर लिया और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आकार ले रहे तीसरे मोर्चे की यह कहते हुए खिल्ली उड़ाई कि उसका एकमात्र काम कांग्रेस को ‘‘बचाना’’ है. गौरतलब […]

भुवनेश्वर : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज ओड़िशा में विकास की कमी को मुद्दा बनाकर राज्य की नवीन पटनायक सरकार को निशाने पर लिया और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आकार ले रहे तीसरे मोर्चे की यह कहते हुए खिल्ली उड़ाई कि उसका एकमात्र काम कांग्रेस को ‘‘बचाना’’ है. गौरतलब है कि पटनायक की अध्यक्षता वाला बीजू जनता दल (बीजद) भी तीसरे मोर्चे का सदस्य है.

लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत पहली बार भुवनेश्वर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि तीसरे मोर्चे के सदस्यों ने जिन राज्यों में शासन किया उन्हें ‘‘बर्बाद’’ कर दिया, चाहे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार रही हो, पश्चिम बंगाल में वाम दलों ने शासन चलाया हो या ओड़िशा में बीजद ने सत्ता संभाली हो.तीसरे मोर्चे के गठन की कोशिशों को कांग्रेस को बचाने की कवायद करार देते हुए मोदी ने कहा कि मोर्चे में शामिल 11 में से 9 पार्टियां कांग्रेस को समर्थन देती रही हैं और चुनाव से पहले उन्होंने तीसरे मोर्चे का ‘‘मुखौटा’’ पहन लिया है.

मोदी ने कहा, ‘‘तीसरे मोर्चे का सिर्फ एक काम है – कांग्रेस को बचाना. उन्हें सबक सिखाने का वक्त आ गया है.’’ भाजपा के पूर्व गठबंधन सहयोगी बीजद पर हमला बोलते हुए मोदी ने ओड़िशा के पूर्व मुख्यमंत्री और नवीन पटनायक के पिता बीजू पटनायक का नाम लेते हुए कहा कि यदि वह जीवित होते तो राज्य की मौजूदा हालत देखकर दुखी होते.

मुख्यमंत्री पटनायक पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि गुजरात में काम कर रहे ओड़िशा के ज्यादातर लोग उनके गृह जिले गंजाम से हैं. मोदी ने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ओड़िशा को एक विकसित राज्य बनाना ही बीजू बाबा को सबसे उचित श्रद्धांजलि होगी. मैं यहां वादों के साथ नहीं, इरादों के साथ आया हूं.’’ भाजपा नेता ने लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट करने की अपील की ताकि केंद्र की सत्ता पर काबिज होकर वह राज्य के विकास में मदद कर सकें.

मोदी ने कहा कि वह और पटनायक पिछले 14 साल से मुख्यमंत्री रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी अगुवाई में एक तरफ गुजरात समृद्ध हुआ है, वहीं ओड़िशा पिछड़ कर गरीब बना हुआ है जबकि यहां प्राकृतिक संसाधन प्रचूर मात्र में हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ओड़िशा में इतना विकास करेगी कि प्रवासी लोग राज्य वापस आ जाएंगे. मोदी ने कहा, ‘‘मैं आपके सामने प्रण लेता हूं. भाजपा की पहली प्राथमिकता गरीबों को समृद्ध बनाने में मदद करना है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें