अमेठी : नेहरु-गांधी खानदान के चश्म-ओ-चिराग कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के वर्चस्व को तोड़कर अपनी सियासी राह ढूंढ रहे आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्वास की कोशिशों के बीच कांग्रेस अमेठी के 17 विकास खण्डों में आगामी 15 फरवरी से ‘कांग्रेस विकास जन चेतना पदयात्रा’ निकालेगी.
कांग्रेस के सूत्रों ने आज यहां बताया कि पार्टी अमेठी के सभी 17 विकास खण्डों में आगामी 15 से 18 फरवरी के बीच ‘कांग्रेस विकास जन चेतना पदयात्र’ निकलेगी. अमेठी में कांग्रेस की अपनी तरह की इस पहली यात्रा के जरिये पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनता को राहुल का संदेश सुनाएंगे तथा केंद्र की कांग्रेसनीत मनमोहन सिंह सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षो में किये गये विकास कार्यो का खाका पेश करेंगे.
उन्होंने बताया कि राहुल किसी एक दिन इस यात्र में शामिल हो सकते हैं. उन्हीं के निर्देश पर आयोजित हो रही इस यात्रा में युवक कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के कार्यकर्ता भी शिरकत करेंगे.