नयी दिल्ली : बेंगलूर में बुधवार को होने वाली आईपीएल नीलामी अपने कार्यक्रम के अनुसार होगी. उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में कोई भी फैसला इस अदालत द्वारा सुनाए जाने वाले आदेश के पूर्वाग्रह के बिना होंगे.
न्यायमूर्ति ए के पटनायक और एफ एम आई कलीफुल्ला की पीठ ने कहा, ‘‘आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में कोई भी फैसला इस अदालत द्वारा सुनाए जाने वाले आदेश के पूर्वाग्रह के बिना होने चाहिए.’’
पीठ ने साफ कर दिया कि वह सात मार्च को पिछले साल हुए आईपीएल में सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों की जांच करने वाली समिति की रिपोर्ट पर सभी पक्षों के जवाब पर गौर करेगी.