नयी दिल्ली : टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से जनलोकपाल विधेयक पारित नहीं होने पर इस्तीफे की धमकी दिए जाने को लेकर उन पर निशाना साधा है.
किरण ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे हैरानी है कि दिल्ली लोकायुक्त विधेयक पारित कराने के लिए तैयार किया गया अथवा इसको दूसरों पर इल्जाम लगाकर भागने के लिए टकराव का कारण बनाने के लिए तैयार किया गया ?’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते समय केजरीवाल अन्ना को भूल गए थे, अब वह फिर से अन्ना का समर्थन मांग रहे हैं.’’