चेन्नई:बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार ने कहा कि देश को युवा नेतृत्व की जरुरत है. डिग्री नहीं स्किल डेवलपमेंट पर जोर दें. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भाग्य विधाता नहीं है. देश में अविश्वास का माहौल बन रहा है. जापान ने बुलेट ट्रेन बनाकर दिखा दिया और हम अभी तक डिब्बे ही बना रहे हैं.
मोदी ने चिदंबरम पर आरोप लगाते हुए कहा कि चिदंबरम के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था गिरावट के मामले में नए स्तर पर पहुंच गई है. मोदी ने उन्हें बार-बार पुनर्मतगणना मंत्री (2009 चुनाव में पुनर्मतगणना में उनकी जीत का उल्लेख करते हुए) करार देते हुए कहा कि उनके और जाने-माने अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में भारत ने उच्च बेरोजगारी, राजकोषीय घाटा और निम्न विकास दर दर्ज की.
मोदी ने कहा, ‘हॉवर्ड जाने का कोई मतलब नहीं. मायने रखता है कड़ी मेहनत. किसी व्यक्ति ने एक सामान्य विद्यालय में पढ़ाई की, चाय बेची और हॉवर्ड का दरवाजा भी नहीं देखा, उसने दिखा दिया कि अर्थव्यस्था कैसे संभाली जाती है.’मोदी ने कहा, ‘गुजरात ने बीते 10 साल के दौरान औसतन 10.1 प्रतिशत की विकास दर हासिल की है, जबकि यूपीए के कार्यकाल में राष्ट्रीय औसत 7.6 रही है और दो वर्षों से यह गिरकर 4.5 हो गया है.’