अहमदाबादः भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अब खुल कर मुसलमानों को अपने पाले में करने की कवायद तेज कर दी है. गुजरात के सीएम ने शुक्र वार को अहमदाबाद में कहा कि गुजरात के विकास में हर वर्ग का योगदान है, चाहे वह हिंदू हो या मुसलिम. उन्होंने अपनी बात को और साफ करते हुए कहा कि विकास यात्र में हिंदू और मुसलिम दो पहियों के समान हैं.
मुसलिम ट्रेड फेयर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने एक कहावत का सहारा लेते हुए कहा, ‘भूखे भजन न होहिं गोपाला..’ उन्होंने कहा कि भूखा व्यक्ति न तो इबादत कर सकता है, न ही भजन. उन्होंने कहा कि देश का विकास सबको साथ लेकर चलने से ही होता है. किसी एक वर्ग या समुदाय के विकास से देश का विकास नहीं हो सकता है. देश के विकास के लिए सभी का विकास जरूरी है.
गिनायी उपलब्धियां
मोदी इस दौरान गुजरात में मुसलमानों के लिए किये गये कामों को गिनाना भी नहीं भूले. उन्होंने कहा कि गुजरात के पतंग कारोबार में ज्यादातर मुसलिम लोग काम करते हैं. गुजरात सरकार ने पतंग कारोबार को सहायता दी है. पतंग व्यवसाय से मुसलिम समुदाय का विकास हुआ है. आज गुजरात का पतंग कारोबार 35 करोड़ से बढ़ कर 700 करोड़ रु पये का हो गया है. गुजरात सरकार ने यह अवसर सभी को दिया. हमने गरीब मुसलिमों के बारे में सोचा. जिससे गुजरात में हिंदू मुसलिम दोनों का विकास हुआ. दोनों के विकास से ही गुजरात का विकास हुआ है.
कांग्रेस ने घेरा
उधर, कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव के वक्त ही नरेंद्र मोदी को मुसलिमों की याद आती है. कांग्रेस नेता और केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि चुनाव के पहले भाजपा मुसलमानों को पटाने निकल पड़ती है. सिब्बल कहा, पहले भाजपा को मुसलमानों के प्रति अपनी भेदभावपूर्ण नीति बदलनी होगी.