नयी दिल्ली: सरकार 8 से 9 कोयला खदानों का आवंटन रद्द कर सकती है क्योंकि जिन कंपनियों को इसके आवंटन किये गये हैं, वे निर्धारित समयसीमा के भीतर इनका विकास करने में नाकाम रही हैं.सरकार द्वारा टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्टरीज तथा जिंदल स्टील एंड पावर लि. जैसी कंपनियों को आवंटित 61 कोयला खदानों की प्रगति की समीक्षा के बीच यह बात सामने आयी है. इससे पहले, कंपनियों को खदानों के विकास में देरी के लिये नोटिस जारी किये गये थे.
एक सूत्र ने कहा, ‘‘अंतर-मंत्रालयी समूह ने आज करीब 30 कोयला खदानों की प्रगति की समीक्षा की. बैठक के दौरान आईएमजी ने 8 से 9 कोयला खदानों का आवंटन रद्द करने की सिफारिश की.’’ सूत्र ने कहा कि बैठक के ब्योरे को अभी अंतिम रुप नहीं दिया जा सका है. उसने उन कंपनियों का नाम बताने से इनकार कर दिया जिनके खदान के आवंटन को रद्द किया जाएगा.