बेंगलूर: समझौता एक्सप्रेस एवं अन्य विस्फोट मामले में आरोपी असीमानंद के कथित साक्षात्कार को खारिज करते हुए भाजपा ने आज कहा कि सरकार लोकसभा चुनावों से पहले महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान बंटाने का प्रयास कर रही है. असीमानंद ने साक्षात्कार में कथित रुप से कहा था कि आतंकवादी गतिविधियों के लिए आरएसएस ने ‘‘मंजूरी’’ दी थी.
पार्टी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इतने पुराने मामले में समय स्पष्ट है. 2014 के चुनाव.. चुनावों से पहले हर बार इस तरह के विषय मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए उठाए जाते हैं.’’ लेखी ने भ्रष्टाचार, मूल्य बढ़ोतरी, कांग्रेस का ‘कुशासन’ और ‘‘प्रथम परिवार (गांधी) के अगस्तावेस्टलैंड जैसे मामलों में सीधे नाम आने और संलिप्तता’’ जैसे मुद्दों को महत्वपूर्ण बताया.
‘‘कारवां’’ पत्रिका को दिए साक्षात्कार में असीमानंद ने दावा किया था कि आरएसएस नेतृत्व ने ‘‘हिंदू आतंकवादी षड्यंत्र’’ को मंजूरी दी थी जिसमें समझौता एक्सप्रेस विस्फोट, मक्का मस्जिद और अजमेर शरीफ विस्फोट शामिल थे.लेखी ने कहा कि असीमानंद आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में पुलिस की हिरासत में थे जहां फिलहाल कांग्रेस का शासन है. इसके अलावा उन्होंने अदालत से कहा और पत्र लिखा कि उन्होंने ऐसा कोई साक्षात्कार नहीं दिया था.