नयी दिल्ली : जवानों के खून की दलाली जुमले पर देश में जबरदस्त राजनीतिवबयानबाजी छिड़ गयी है, जिसका स्तर भी लगातार नीचे जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस आज दिन में बारी-बारी से प्रेस कान्फ्रेंस कर एक-दूसरे पर राजनीतिक हमले करती रही. सुबह में अमित शाह ने प्रेस कान्फ्रेंस कर राहुल गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को सेना के जवानों के खून का दलाल बताये जाने की भर्त्सना की और कहा उनके मूल में ही खोट है.
इसके बाद कपिल सिब्बल ने प्रेस कान्फ्रेंस कर अमित शाह काे क्रिमिनल, ताड़ीपारकहाव भाजपा को जैश-ए-मोहम्मद का जनक बतादिया.इसके बाद हमले की बारी थी भाजपा की.शाम साढ़े चार बजेभाजपा नेतावकेंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेसकान्फ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी,सोनिया गांधी व कपिल सिब्बल पर ताबड़तोड़ हमले किये.
रविशंकर ने कहा किआज कपिल सिब्बलनेजिसतरह भाजपा को जैश-ए-मोहम्मद का जनकबताया है, उनके इस बयान सेसबसेज्यादा खुशपाकखुफिया एजेंसीआइएसआइ होगी. सिब्बल ने जैश-ए-मोहम्मद का जनक भाजपा को इसके चीफ मसूद अजहर को वाजपेयी सरकार द्वाराकंधारविमान हाइजैकके समय रिहा करने के संदर्भ में बताया था.
अमित शाह का बचाव
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी के बचाव में कांग्रेस देश को क्या मैसेज दे रही है. हमारे अध्यक्ष को क्रिमिनल कहा जा रहा है.प्रसादने कहा कि हमारे अध्यक्ष के खिलाफ पूर्वाग्रह ग्रसितकेस हुआ थाऔर अदालत ने भी कहा कि पूर्वाग्रहग्रसितकेस हुआ था.
प्रसाद ने कहा कि हमने पाकिस्तान पर हमला शब्द नहीं आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक शब्द का प्रयोग किया. ऑपरेशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी जानकारी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज स्वयं इस विषय में जानकारी देने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास गयीं. हमारी कोशिश थी कि इस मुद्दे पर पूरा देश एक स्वर में बोले.
चिटिंग के केस में बाहर हैं कांग्रेस अध्यक्ष-उपाध्यक्ष
रविशंकर प्रसाद ने अमित शाह पर किये गये हमले के जवाब में कहा कि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष (सोनिया गांधी) व उपाध्यक्ष (राहुल गांधी) चिंटिंग के केस में जमानत पर जेल से बाहर हैं. प्रसाद ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ जी – 20 में हमारे पीएम ने कैंपन किया, मनमोहन व सिब्बल की सरकार ने भी कैंपन किया था, वाजपेयी सरकार ने भी कैंपन किया था. हमारे डिप्लोमेट ने दुनिया भर में उसके खिलाफ कैंपन किया. प्रसाद ने कहा कि अच्छा है कि 44 से 24 पर आने के लिए कांग्रेस पार्टी कपिल सिब्बल से बुलवाये.