फरीदाबाद : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला की पार्षद धर्मपत्नी राजबाला पर गुरुवार सुबह हथियारबंद बदमाशों ने हमला बोल दिया. हालांकि, वह बाल बाल बच गयीं.
पार्षद राजबाला की शिकायत पर थाना सूरजकुण्ड पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.गौरतलब है कि पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला, देवर महावीर फरीदपुर के रहने वाले रविंद्र फौजी और नरेंद्र की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं.