नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज बुराड़ी में आटो चालकों की महासभा को संबोधित करेंगे जिन्होंने दिल्ली में हाल के विधानसभा चुनाव में आप की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी.
आप ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, ‘‘ आटो चालक उस समय आम आदमी पार्टी के साथ खड़े रहे जब काफी कम लोगों को भरोसा था कि वे इतनी अधिक सीट जीत सकते हैं और सरकार बना सकते हैं. अब केजरीवाल बुराड़ी में आटो चालकों की महसभा को संबोधित करेंगे.’’ महासभा के दौरान मुख्यमंत्री आटो चालकों की शिकायतों को सुन सकते हैं जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अपने वाहन पर पार्टी का पोस्टर लगाकर प्रचार किया था. पार्टी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ इस महासभा में इनकी शिकायतें सुनी जायेंगी और सरकार आटो चालकों की मदद की रुपरेखा तैयार करेगी जो उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए ईमानदारी के कमाना चाहते हैं.’’