नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वोत्तर के एक छात्र की मौत के मुद्दे पर राज्यसभा में आज विभिन्न मुद्दों पर कई दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण चर्चा नहीं हो सकी और इससे व्यथित हो कर सभापति हामिद अंसारी ने सवाल किया ‘‘क्या हम मृतक को भी सम्मान नहीं दे सकते ?’’
सभापति ने सदन की बैठक शुरु होने पर कहा कि कई सदस्यों ने पूर्वोत्तर के एक छात्र की नई दिल्ली में मौत के मुद्दे पर चर्चा कराने और अपने विचार व्यक्त करने का आग्रह किया है. उन्होंने सदस्यों से कहा कि वह संक्षेप में अपने विचार जाहिर करें.
अंसारी ने सदन में भाजपा के उप नेता रविशंकर प्रसाद से अपनी बात रखने को कहा। इसी दौरान द्रमुक, अन्नाद्रमुक, तेदेपा तथा सपा सदस्यों ने अपने अपने मुद्दे उठाने शुरु कर दिये.सभापति ने सदस्यों से शांत रहने को कहा. लेकिन हंगामा जारी रहा और व्यथित हो कर अंसारी ने सवाल किया ‘‘क्या हम मृतक को भी सम्मान नहीं दे सकते ?’’
गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानिया की नई दिल्ली में पिछले सप्ताह स्थानीय दुकानदारों से झगड़े के चलते कथित तौर पर उसे पीटे जाने के पश्चात मौत हो गई थी.