नयी दिल्ली:भारत आठ देशों को छोड़ कर सभी देशों के नागरिकों को आगमन पर वीजा की सुविधा उपलब्ध करायेगा. जिन आठ देशों को इसके दायरे से बाहर रखा गया है, उनमें पाकिस्तान, श्रीलंका, सूडान व ईरान शामिल हैं. इलेक्ट्रॉनिक वीजा, पर्यटक के भारत आगमन की तिथि से 30 दिनों के लिए वैध रहेगा. गृह मंत्रालय उचित समय पर इस संबंध में अधिसूचना जारी करेगा.
केंद्रीय योजना मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि हमने 180 देशों से आने वाले पर्यटकों को आगमन पर वीजा की सुविधा देने का निर्णय किया है. इस संबंध में आवश्यक ढांचा तैयार करने में संबद्ध विभागों को पांच से छह महीने का समय लगेगा. हमें अक्तूबर से शुरू होने वाले अगले पर्यटन सत्रसे इसके क्रियान्वित होने की उम्मीद है. भारत वर्तमान में फिनलैंड, फिलीपींस, सिंगापुर व जापान सहित 11 देशों से भारत आने वाले पर्यटकों को आगमन पर वीजा की सुविधा देता है. इस सुविधा का विस्तार कर अब इसे 180 देशों के पर्यटकों को उपलब्ध कराया जा रहा है. पाकिस्तान, सूडान, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, नाइजीरिया, श्रीलंका और सोमालिया के नागरिक इस नियम के अपवाद होंगे.