नई दिल्ली : राज्यसभा में आज एक विचित्र नजारा उस समय देखने को मिला जब कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने आसन के समक्ष आकर नारेबाजी कर रहे विभिन्न दलों के सदस्यों की ओर इशारा करते हुए नृत्य की मुद्रा बनायी। और उनके इस अप्रत्याशित कदम से विपक्ष सहित कई सदस्य अपनी मुस्कुराहट नहीं रोक पाए.
उच्च सदन में एक बार के स्थगन के बाद उपसभापति पी जे कुरियन जब आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवा रहे थे, उसी दौरान तेदेपा, द्रमुक और अन्नाद्रमुक के सदस्य आसन के समक्ष आकर विभिन्न मुद्दों पर नारेबाजी कर रहे थे.
इसी समय सपा, वाम, जदयू और शिरोमणि अकाली दल के सदस्य भी अपने स्थानों से कुछ मुद्दा उठा रहे थे.हंगामे के बीच ही अय्यर ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों की ओर इशारा करते हुए नृत्य की मुद्रा बनायी। उन्होंने हंसते हुए चार पांच बार इस मुद्रा को दोहराया. कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के सदस्य उनकी इस मुद्रा को देखकर हंसने लगे.