नयी दिल्ली : भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को फोन पर धमकी मिली है. बासित ने इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय को दी है. उन्होंने कॉल करने वाले का नंबर समेत कई अहम जानकारी भी शेयर की है. पाक उच्चायुक्त ने भारत सरकार से अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की है. […]
नयी दिल्ली : भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को फोन पर धमकी मिली है. बासित ने इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय को दी है. उन्होंने कॉल करने वाले का नंबर समेत कई अहम जानकारी भी शेयर की है.
पाक उच्चायुक्त ने भारत सरकार से अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की है. फोन पर धमकाने वाला व्यक्ति कौन था इसकी जानकारी अबतक नहीं मिली है हालांकि बासित ने इस संबंध में पूरी जानकारी भारत सरकार को दे दी है.
उरी हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकियों के कई ठिकाने को ध्वस्त कर दिया. इस ऑपरेशन में कई आतंकी भी मारे गये. भारत के इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान बैकफुट पर है. कई शहरों में विजय जुलूस निकाले जा रहे हैं. लोग अपनी खुशी का इजहार पटाखे और पाक विरोधी नारे लगाकर कर रहे हैं. दूसरी तरफ फोन पर पाक उच्चायुक्त को मिली धमकी को भारत गंभीरता से ले रहा है.