नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि वह शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र के दौरान आप के विधायकों, मंत्रियों और अपने खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जाने के पीछे एक ‘बहुत बड़े षडयंत्र’ का खुलासा करेंगे.
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने केजरीवाल, मंत्रियों और आप विधायकों के खिलाफ दर्ज ‘गलत एफआईआर’ पर चर्चा के लिए एक दिन का विशेष सत्र बुलाने का आज निर्णय किया. इस सत्र में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ आप विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ झूठे मामले, मेरे खिलाफ एफआईआर, सीबीआई छापा क्यों? एक बड़ा षडयंत्र. हम शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में खुलासा करेंगे.” दिल्ली सरकार ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब दिल्ली महिला आयोग में कथित अनियमितताओं को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) द्वारा एक एफआईआर में मुख्यमंत्री को नामजद किया गया. हालांकि एसीबी ने कहा कि केजरीवाल से पूछताछ नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ एफआईआर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर दर्ज की गयी है.