23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेता चाहती है जनता : सिंधिया

इंदौर : कोरे आश्वासन देने वाले राजनीतिज्ञों की प्रासंगिकता पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश की जनता ऐसे सियासी नेताओं को पसंद करती है जो धरातल पर काम करके दिखाते हैं. सिंधिया ने कल रात यहां इंदौर-चंडीगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ समारोह में कहा, सियासी नेता मंचों […]

इंदौर : कोरे आश्वासन देने वाले राजनीतिज्ञों की प्रासंगिकता पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश की जनता ऐसे सियासी नेताओं को पसंद करती है जो धरातल पर काम करके दिखाते हैं.

सिंधिया ने कल रात यहां इंदौर-चंडीगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ समारोह में कहा, सियासी नेता मंचों से कोरे आश्वासन देने के लिये मशहूर हैं. लेकिन आज देश की जनता ऐसे जनसेवक चाहती है जो कोरे आश्वासन देने के बजाय अपने क्षेत्र में काम करके दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में सभी राजनीतिक दलों को यह संदेश देना होगा कि विकास के मामले में वे दलगत सियासत से उपर उठेंगे और मिलकर काम करेंगे.

इससे पहले, सिंधिया ने इंदौर-चंडीगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को उसके पहले सफर पर औपचारिक रुप से रवाना किया. यह ट्रेन (क्रमांक 19307) प्रत्येक गुरुवार सुबह 05:35 बजे इंदौर से चलकर अगले दिन यानी शुक्रवार को सुबह 06:45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. वापसी में चंडीगढ़-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (क्रमांक 19308) हर शुक्रवार को शाम 07:10 बजे चंडीगढ़ से चलकर दूसरे दिन यानी शनिवार को शाम 05:35 बजे इंदौर पहुंचेगी.

यह साप्ताहिक ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा कैंट, मथुरा, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नयी दिल्ली, पानीपत और अम्बाला कैंट स्टेशनों पर ठहरेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें