नयी दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने आज कहा कि ‘आवाज ए पंजाब’ एक फोरम है ना कि राजनीतिक पार्टी. उन्होंने कहा कि आवाज ए पंजाब फोरम पंजाब की बेहतरी के लिए किसी भी गठबंधन का स्वागत करता है. उन्होंने आज यह स्पष्ट किया कि उनका फोरम पंजाब के विधानसभा चुनाव में शिरकत नहीं करेगा.
“Aawaze Punjab” forum welcomes any alliance for the betterment of Punjab and will not be a political party: Navjot Singh Sidhu
— ANI (@ANI) September 21, 2016
गौरतलब है कि 14 सितंबर को नवजोत सिंह सिद्धू और उनकीपत्नी नवजोत कौर ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. सिद्धू ने इससे पहले राज्यसभा की सदस्यता भी छोड़ दी थी. नवजोत कौर ने पार्टी छोड़ने से पहले यह कहा कि मैंने अपने क्षेत्र की समस्या उठानी चाही तो मुझे इजाजत नहीं मिली. क्या यह डेमोक्रेसी है, नहीं यह डिक्टेरशिप है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने सितंबर के पहले सप्ताह में अधिकारिक रूप से अपनी नयी पार्टी आवाज -ए- पंजाब के गठन की घोषणा की. इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह उन्हें ‘सजावटी समान’ की तरह इस्तेमाल करना चाहती थी. जिसका सिर्फ चुनाव में उपयोग किया जा सके. उन्होंने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर भी यह आरोप लगाया कि वह उन्हें इस्तेमाल करना चाहते थे, केजरीवाल ने उनसे कहा कि आप चुनाव ना लड़ें, हां अपनी पत्नी को चुनाव लड़वा सकते हैं, हम उन्हें मंत्रीपद भी दे देंगे.