लड़के को लड़की के घर बारात ले जाते सुना होगा, पर क्या आपने कभी लड़की को लड़के के घर बारात ले जाते सुना या देखा है. ऐसा हुआ है जौनपुर के सरपतहां में जहां प्रेमिका बैंड बाजा और बारात के साथ प्रेमी के घर पहुंच गई. इधर प्रेमी की मां ने ठंड के मद्देनजर युवती को रजाई व बिस्तर की व्यवस्था कर दी है, सुरक्षा के मद्देनजर दो पुलिसकर्मी भी पहुंच गए हैं.
प्रेमी, उसके चाचा और भाई मानने को तैयार नहीं हैं. अंजाम क्या होगा, इसमें हर किसी की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. मामला पूरा दरियांव गांव का है. यहां का वीरेंद्र दादर (मुंबई) में दवा कंपनी में काम करता था. उसका वहीं पर सहकर्मी युवती से प्यार हो गया. दोनों एक साथ एक ही घर में रहने लगे. प्रेमी ने धोखा दिया तो युवती कोर्ट चली गई और शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का लगाया आरोप.
युवती की मानें तो प्रेमी के घर वालों ने शादी कराने की बात कर कोर्ट में सुलह करा ली, पर प्रेमी फिर गच्चा दे गया. अब सोमवार को युवती असहाय जन सहायता समिति एवं संस्कार सेवा समिति के सैकड़ों सदस्यों संग गाजे-बाजे के साथ प्रेमी के घर जा पहुंची है. उसका कहना है कि न्याय मिलने तक वह वहां से नहीं उठने वाली.