नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री के सरकारी आवास का पता जल्द ही बदल सकता है. 7 आरसीआर की प्रधानमंत्री के आवास के पते को 7 एकात्म मार्ग करने का प्रस्ताव रखा गया है. 22 सितंबर गुरुवार को एनडीएमसी इस प्रस्ताव पर फैसला करेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूदा आवास 7 रेसकोर्स रोड सड़क का ही नाम बदलकर एकात्म मार्ग किये जाने का प्रस्ताव रखा गया है. भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने इस सड़क का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा है.
भाजपा नेत्री लेखी ने सरकार से सिफारिश की है कि रेसकोर्स रोड का नाम बदलकर एकात्म मार्ग कर देना चाहिए. क्योंकि देश महान विचारक और शिक्षाविद पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी मना रहा है. ऐसे अवसर पर राजधानी नयी दिल्ली में रेसकोर्स रोड का नाम पं. दीनदयाल के एकात्म मानववाद के दर्शन और सिद्धांत को नयी पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता. लेखी ने सरकार को भेजी सिफारिश में कनॉट प्लेस का नाम राजीव चौक और कनॉट सर्कस का नाम बदलकर इंदिरा चौक किये जाने का जिक्र भी किया है.
उन्होंने ये भी दलील दी है देश के प्रधानमंत्री का सरकारी आवास भी इसी रोड पर है. ये रेसकोर्स नाम देश की संस्कृति से मेल भी नहीं खाता है. उन्होंने लिखा है कि एकात्म मार्ग नाम होने से देश के भावी प्रधानमंत्रियों को भी ये नाम याद दिलाता रहेगा कि सरकार को समाज के अंतिम आदमी के लिए काम करना है. देश की राजधानी में कई हाई प्रोफाइल सड़कों के नाम बदलने की कवायद को जारी रखते हुए मीनाक्षी लेखी ने रेसकोर्स रोड का नाम बदलकर एकात्म मार्ग किए जाने का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने 9 सितंबर, 2016 को यह प्रस्ताव भेजा है और एनडीएमसी इस पर 22 सितंबर को बैठक करने वाला है.