नयी दिल्ली : दिल्ली में मालवीय नगर के खिड़की एक्सटेंशन में रहने वाली युगांडा महिलाओं ने दिल्ली सरकार से मदद की गुहार लगाई है. दिल्ली के एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि इन महिलाओं ने शिकायत की कि माफिया ने उनके पासपोर्ट तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिये हैं. शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि वह मामले में उनकी मदद करे और उन्हें सुरक्षित युगांडा पहुंचाने की व्यवस्था करे.
महिलाओं ने कहा है कि मालवीय नगर से ड्रग्स रैकेट ऑपरेट होता है और ड्रग माफिया ने उन्हें बंधक बना रखा था. उन्हें जबरन ड्रग्स और सेक्स रैकेट में भी धकेला गया. इन महिलाओं ने ड्रग्स माफिया से जान बचाने की भी गुहार लगाई है.
दिल्ली सरकार ने विदेश मंत्रालय से युगांडा की उन तीन महिलाओं को सुरक्षा दिलाने के लिए हस्तक्षेप करने को कहा जब उन्होंने राज्य सरकार से संपर्क कर आरोप लगाया कि दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर क्षेत्र में नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले माफिया ने उन्हें अपने शिंकजे में फंसा लिया है.