23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिनके लिए बाइकिंग का मतलब जिंदगी है

अहमदाबादः गुजरात के रहने वाले विष्णुभाई मेहता ने 28,000 किलोमीटर मोटरसाइकिल चलाकर एक देश में सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल चलाने वाले का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम किया है. लगातार 75 दिनों तक मेहता बाइक चलाते रहे. विष्णुभाई मेहता हर साल लगभग 30,000 किलोमीटर की यात्रा करते हैं. मेहता बताते है कि उन्हें बाइकिंग का शौक […]

अहमदाबादः गुजरात के रहने वाले विष्णुभाई मेहता ने 28,000 किलोमीटर मोटरसाइकिल चलाकर एक देश में सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल चलाने वाले का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम किया है. लगातार 75 दिनों तक मेहता बाइक चलाते रहे. विष्णुभाई मेहता हर साल लगभग 30,000 किलोमीटर की यात्रा करते हैं.

मेहता बताते है कि उन्हें बाइकिंग का शौक उनकी मां की मौत के बाद हुआ. विष्णु अपनी मां, हंसाबेन मेहता, के बहुत क़रीब थे. जब 1999 में अचानक उनकी मौत हो गई तो विष्णुभाई बहुत परेशान हो गये. अंतिम संस्कार के बाद, मैंने सभी से कहा कि वह मुझे अकेला छोड़ दें और मैं चिता के पास घंटों बैठकर सोचता रहा कि मैं अब क्या करूं. मैंने सोचा कि मुझे अपनी मां की याद में कुछ अलग करना चाहिए. तभी किसी को बताए बिना मैं ‘चार धामा यात्रा’ पर निकल गया ताकि शास्त्रों में वर्णित सबसे पवित्र जगह पर अपनी मां की अस्थियां विसर्जित कर सकूं.

इस अद्भुत अनुभव ने न सिर्फ़ उन्हें अपने दुख से बाहर आने में मदद की बल्कि देश के लोगों और जगह के बारे में एक नया नज़रिया भी दिया. उसके बाद से मेहता नियमित रूप से बाइकिंग कर रहे हैं. मेहता एक एडवेंचर टूर बिज़नेस चलाते हैं और हर गर्मियों में वह मोटरसाइकिल से उत्तराखंड, लेह और लद्दाख जाते हैं जहां वह पर्यटकों के लिए विशेष रूप से तैयार कैंपों का आयोजन करते हैं.वह हर साल औसतन 30,000 किलोमीटर लंबी यात्रा करते हैं. गिनीज़ बुक में नाम दर्ज कराने के बाद मेहता की इच्छा, 40 दिन में 40,000 किलोमीटर तय करने, की है.

हांलाकि उनका पसंदीदा बाइकिंग स्थान पुणे से बैंगलोर के बीच है लेकिन वह नए बाइकर्स को सलाह देते हैं कि वह बाइकिंग यात्राएं राजस्थान से शुरू करें, ख़ासतौर पर जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर की सड़कों पर. नए बाइकर्स के लिए यह रास्ता आदर्श है क्योंकि सड़कें सपाट और अच्छी हैं. और ख़ास बात इनमें ट्रैफ़िक बहुत कम है.

विष्णुभाई इस पर भी ज़ोर देते हैं कि बाइकिंग का अच्छा सामान भी लिया जाए जिसमें अच्छी क्वालिटी का हेलमेट, नी गार्ड (घुटनों का सुरक्षा कवच), एल्बो गार्ड (कोहनियों का सुरक्षा कवच), जैकेट और दस्ताने हों. इसके अलावा पंचर लगाने, एयर फ़िल्टर और स्पार्क प्लग साफ़ करने की शुरुआती किट रखना अच्छा होगा. उनकी सलाह है कि लंबी यात्रा के लिए जब ज़रूरत हो तेल बदला जाए और हर 500 किलोमीटर पर चेन को साफ़ और स्प्रे किया जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें