नयी दिल्लीः संसद सत्र के दौरान तेलंगाना विधेयक के पेश होने की संभावनाओं के बीच टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने आज विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ कई बैठकें की ताकि विधेयक के लिए समर्थन जुटाया जा सके.
राव ने जदयू अध्यक्ष शरद यादव, राजद नेता लालू प्रसाद और लोजपा नेता रामविलास पासवान से मुलाकात की.टीआरएस प्रमुख के साथ बैठक के बाद शरद यादव ने कहा कि आंध्रप्रदेश के बंटवारे की प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में होनी चाहिए.
उनके विचारों का समर्थन करते हुए राव ने कहा कि नये तेलंगाना राज्य के गठन के वक्त कोई वैमनस्य नहीं होना चाहिए.जदयू के अध्यक्ष ने बहरहाल यह खुलासा करने से इंकार कर दिया कि संसद में उनकी पार्टी तेलंगाना विधेयक का समर्थन करेगी या नहीं.
बहरहाल टीआरएस की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राव ने तीनों नेताओं को आंध्रप्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2013 से अवगत कराया जिसे राष्ट्रपति ने आंध्रप्रदेश विधानसभा को उसके विचार जानने के लिए प्रेषित किया है.टीआरएस सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद और पासवान ने राव की अपील का सकारात्मक जवाब दिया.
टीआरएस पोलितब्यूरो के सदस्य और पूर्व सांसद बी. विनोद कुमार ने कहा, ‘‘दूसरे राजनीतिक दलों का समर्थन पाने के लिए यह बैठक हुई ताकि तेलंगाना विधेयक को संसद में पारित कराया जा सके.’’ उन्होंने कहा, ‘‘राव भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और बसपा प्रमुख मायावती से भी कल मुलाकात करेंगे.’’