23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरीश रावत ने कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़

देहरादून : उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री बनने जा रहे हरीश रावत ने एक कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया. इस कार्यकर्ता को सतपाल महाराज खेमे का बताया जा रहा है.शनिवार शाम हरीश रावत को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने मुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम का औपचारिक ऐलान […]

देहरादून : उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री बनने जा रहे हरीश रावत ने एक कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया. इस कार्यकर्ता को सतपाल महाराज खेमे का बताया जा रहा है.शनिवार शाम हरीश रावत को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने मुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया.

देहरादून पहुंचने पर रेलवे स्टेशन में समर्थकों ने उनका जोरदार समर्थन किया. नारे लगाते हुए उन्हें फूल मालाओं से लादकर कांग्रेस कार्यालय ले जाया गया। बैठक से निकलते समय रावत को नारेबाजी कर रहे सतपाल समर्थकों ने घेर लिया. एक सतपाल महाराज समर्थक उनके करीब आकर नारेबाजी करने लगा, हरीश रावत ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. विवाद के बाद शाम को विधायक दल की बैठक में रावत को नेता चुना गया और इस तरह नए मुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया गया.रावत उत्तराखंड के आठवें मुख्यमंत्री हैं.

पूरे प्रदेश से रावत के समर्थन में कांग्रेसियों द्वारा जश्न मनाये जाने की खबरें मिल रही हैं. रावत के लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार में भी खुशियां मनाये जाने और मिठाइयां बांटे जाने के समाचार हैं. रावत के अल्मोड़ा जिले में स्थित पैत्क गांव मोहनारी में भी विशेष उत्साह देखने को मिला जहां उनके बचपन के साथी रहे ग्रामीणों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी.

रावत के नाम के औपचारिक ऐलान के लिये बुलाई गयी कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक से काफी पहले ही उनके समर्थक विधायक बैठक स्थल पर जुटने लगे. रावत के करीबी माने जाने वाले चंपावत से कांग्रेसी विधायक हेमेश खर्कवाल ने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है जब जमीन से जुड़ा कोई नेता उत्तराखंड की बागडोर संभालने जा रहा है.

रावत के समर्थन में अपनी सीट छोड़ने की पेशकश करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा करने में बहुत खुशी होगी. उन्होंने कहा वैसे भी रावत जी प्रदेश भर में जहां भी नजरे इनायत करेंगे, वह सीट उनके लिये खाली कर दी जायेगी. केंद्रीय मंत्री रावत वर्तमान में हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद हैं और मुख्यमंत्री का पद संभालने के छह महीने के भीतर उन्हें विधानसभा चुनाव लड़कर विधायक बनना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें