नयी दिल्ली : योगगुरु बाबा रामदेव ने आज घोषणा की कि उनका उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को 300 से अधिक लोकसभा सीटें जिताना है और वह आगामी योग महोत्सव के मंच से लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं की बैठक समाप्त होने के बाद रामदेव ने कहा, हमारा उद्देश्य योग महोत्सव के माध्यम से नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा के लिए 300 से अधिक सीटें सुनिश्चित करना है. योग महोत्सव में 10 करोड़ भारतीय भाग लेंगे. ट्रस्ट 23 मार्च से देशभर में योग महोत्सव का आयोजन कर रहा है. रामदेव गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी के बड़े समर्थक हैं.
उन्होंने कहा कि लोगों से भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए वोट करने का अनुरोध करने के लिए 1 मार्च से घर-घर जाकर अभियान चलाया जाएगा जो लोकसभा चुनाव तक चलेगा. रामदेव के मुताबिक वह खुद भी 100 से ज्यादा लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करना चाहते हैं.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस ने देश को इस तरह लूटा है जैसा अंग्रेजों ने भी नहीं लूटा था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संबंध में रामदेव ने कहा कि केजरीवाल दूसरी पार्टियों के नेताओं के खिलाफ आरोपों पर इस्तीफों और जांच की मांग करते हैं लेकिन अपनी पार्टी के सदस्यों पर इस तरह के आरोप लगने पर वह उनका समर्थन करने लगते हैं.