एजल : एजल के केंद्रीय ट्रेजरी स्क्वायर में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ जिससे विधानसभा सचिवालय तथा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस ने आज यहां बताया कि विस्फोट से विधानसभा सचिवालय में एक छोटी इमारत क्षतिग्रस्त हो गई. इस इमारत में ड्राइवर रहते थे.
कल रात करीब 11 बजे जब विस्फोट हुआ तो दोनों सरकारी कार्यालयों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. समझा जाता है कि विस्फोट के लिए जिलेटिन का उपयोग किया गया. पुलिस ने बताया कि एजल में यह 1986 के बाद से सर्वाधिक शक्तिशाली विस्फोट था. राज्य में 1986 में जब 20 साल से जारी उग्रवादी समाप्त करने के लिए मिजो शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये गए थे तब भीषण विस्फोट हुआ था.