नयी दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने गुरुवार को इंडिया गेट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 66वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इन दौरान पूरा माहौल देशभक्ति के गीतों से ओतप्रोत रहा.
राहुल, अभिनेता जॉन अब्राहम सहित कई अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम में बापू के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत पर चलने का भी संकल्प लिया.इस कार्यक्रम के आयोजक ‘द फ्लैग फाउंडेशन आफ इंडिया’ ने बापू को ‘सदभावना संध्या. महात्मा के पथ पर’ नाम से संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया. राहुल ने इस दौरान कहा, ‘‘भारतीय अपने राष्ट्रीय झंडे को सुबह के समय या रात में फहरा सकते हैं.
लेकिन वास्तव में यह झंडा हमारे दिलों में बसता है. लोग आमतौर पर केवल अपने सच का सम्मान करते हैं लेकिन अगर हम सभी के सच का सम्मान कर सकें तो हम अहिंसा को प्राप्त कर सकते हैं.’’ राहुल के साथ इस मौके पर बापू के प्रपौत्र तुषार गांधी, क्रिकेटर युवराज सिंह और आशीष नेहरा, सजर्न नरेश त्रेहन, ओलंपियन सुशील कुमार और विजय कुमार, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, जान अब्राहम, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, निशानेबाज हिना सिद्ध सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे.