श्रीनगर: भारत तथा पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) के जरिए व्यापार को लेकर दो सप्ताह पुराने गतिरोध को आज भी नहीं सुलझा पाए लेकिन श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा सोमवार से बहाल करने पर सहमत हो गए.
दोनों देशों के व्यापार सुविधा अधिकारियों (टीएफओ) की यहां से 70 किलोमीटर दूर नियंत्रण रेखा पर कमान पोस्ट पर गतिरोध सुलझाने के लिये बैठक हुई. एक पाकिस्तानी ट्रक चालक को एलओसी के रास्ते कश्मीर घाटी में 100 करोड़ रपये मूल्य की नशीली दवाओं की तस्करी करते गिरफ्तार कर लिया गया था जिससे गतिरोध बन गया.
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, हमारी तरफ के तथा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अधिकारियों की बैठक कमान पोस्ट में हुई जिसमें श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा को सोमवार से बहाल करने पर सहमति बनी.