नयी दिल्लीःआम आदमी पार्टी ने आज कार्यकारणी की बैठक में फैसला लिया है कि आप 350 लोकसभा सीटों पर चुनाव लडेंगी. पार्टी उत्तर प्रदेश की लगभग सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और लोकसभा चुनाव चयन समिति के संयोजक संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी ईमानदार और अच्छी छवि के प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारेगी.
आप किसी से गंठबंधन नहीं करेगी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी सिंह ने बताया कि इसके साथ ही लोकसभा चुनाव संबंधित तैयारी की देखरेख के लिए लोकसभा चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं. दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में भी अब जाति, धर्म और गुंडा गर्दी की राजनीति को खत्म करके आम आदमी के महत्व और उसकी सरकार को स्थापित करने की जिम्मेदारी आप ने ले ली है. प्रदेश स्क्रीनिंग समिति में रमेश मोहन श्रीवास्तव (संयोजक), राजन प्रकाश, आदर्श शास्त्री, अरविंद बाजपेयी, आशुतोष सैंगर एवं नितिन त्यागी है. आप का प्रदेश मुख्यालय लखनऊ के हजरतगंज में बनाया गया है.