नयी दिल्ली: रियायती दरों के रसोई गैस सिलिण्डरों का कोटा 9 से बढ़ा कर 12 किए जाने की सरकार की आज की घोषणा पर चुटकी लेते हुए भाजपा ने कहा कि इस पर ताली बजाने या अपनी पीठ थपथपाने से पहले कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि सिलण्डरों की संख्या आखिर किसने कम करके लोगों को परेशानी में डाला था.
भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा, ‘‘यही संप्रग सरकार है और यही कांग्रेस नेतृत्व है जिसके तहत सिलण्डरों की संख्या पहले घटा कर 6 कर दी गई थी। जनता के दबाव में उसे पहले बढ़ा कर 9 और आज 12 किया गया है.’’ उन्होंने कहा कि इस फैसले के बावजूद जनता सरकार को उसके पिछले फैसले के लिए माफ नहीं करेगी.उन्होंने कहा, ‘‘इस निर्णय का श्रेय कांग्रेस द्वारा अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दिए जाने और तालियां बजाने से पहले उसे जनता को यह जवाब देना चाहिए कि रियायती दरों के सिलण्डरों की संख्या घटाई किसने थी.
9 और उससे पहले इसकी संख्या 6 किए जाने के लिए कौन जिम्मेदार है? ’’ सरकार ने आज सब्सिडीशुदा घरेलू रसोइ’ गैस सिलिण्डरों का कोटा प्रति कनेक्शन सालाना 9 से बढ़ाकर 12 करने का निर्णय किया है. इसके साथ ही रसोइ’ गैस सब्सिडी के नकद भुगतान के लिए आधार संख्या से जुड़े बैंक खातों को अनिवार्य करने की प्रक्रिया भी स्थगित कर दी गयी है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में ये निर्णय लिये गये। 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी का निर्णय अगले माह से लागू होगा.