नयी दिल्ली : रोहिणी जिला अदालत परिसर के बाहर आज एक व्यक्ति द्वारा की गयी गोलीबारी में हत्या के एक मामले में गवाही देने आया एक व्यक्ति बाल-बाल बच निकला.
अदालत के सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना परिसर के गेट नंबर 5 के निकट हुयी और किशन के तौर पर पहचान किये गये हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल पर ही धर दबोचा. अदालत में हत्या के एक मामले में गवाही देने आये रोहन को निशाना बनाया गया लेकिन गोली नहीं लगने के कारण वह बाल-बाल बच निकला. सूत्रों ने बताया कि पूलिस हमलावर से पूछताछ कर रही है.