तिरुवनंतपुरम : केरल के गृह मंत्री रमेश चेन्नीतला ने आज कहा कि खुफिया एजेंसियों ने राज्य के कुछ जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना दी है और उनकी तलाश तेज की जाएगी.
चेन्नीतला ने एक प्रश्न के उत्तर में आज राज्य विधानसभा को बताया कि सरकार ने माओवादियों का पता लगाने के लिए राजनीतिक सहमति के आधार पर प्रभावी कदम उठाने का फैसला किया है. इस सप्ताह के शुरु में यूडीएफ सरकार ने माओवादियों का पता लगाने तथा इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. पार्टी में मुख्यधारा के सभी दलों ने अपनी चिंताएं जाहिर की थीं.
खुफिया एजेंसियों ने उत्तरी केरल के कन्नूर, वयनाड, कोझीकोड और मालप्पुरम के जंगलों में माओवादियों के होने की सूचना दी है. बताया जाता है कि ये माओवादी समाज के कमजोर वर्गों की समस्याओं का फायदा उठाते हुए उनकी रिहायशों के समीप वाले इलाकों में अपने गढ़ बनाने के लिए प्रयासरत हैं. सर्वदलीय बैठक में सतर्कता बढ़ाने के अलावा आदिवासियों की राशन, स्वास्थ्य तथा उनकी भूमि की रक्षा करने जैसी समस्याओं के शीघ्र समाधान पर जोर दिया गया था.