चेन्नई: तमिलनाडु में राज्यसभा चुनाव के लिए अन्नाद्रमुक, द्रमुक और माकपा के प्रत्याशियों का नामांकन पत्र आज स्वीकृत कर लिये गये जिससे उपरी सदन के लिए सात फरवरी को होने वाली चुनाव प्रक्रिया के मद्देनजर सभी छह प्रत्याशियों के मनोनीत होने का मार्ग प्रशस्त हो गया.निर्वाचन अधिकारी एएमपी जमालुद्दीन ने बताया कि अन्नाद्रमुक की एल शशिकला पुष्पा, विजिला सत्यानंद, एस मुथुकरुप्पन और एस सेल्वाराज, द्रमुक के तिरुची एन शिवा और माकपा के टी के रंगराजन के नामांकन पत्रों को आज जांच के बाद स्वीकृत कर लिया गया.
उन्होंने एक विज्ञप्ति में बताया कि दो नामांकन रद्द कर दिये गये. राज्य से राज्यसभा के लिये छह पद रिक्क्त हैं. चुनाव सात फरवरी को होने थे लेकिन अब इसकी शायद जरुरत नहीं पडेगी क्योंकि मुख्य विपक्षी दल द्रमुक सहित किसी अन्द दल ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे.नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है.द्रमुक के ए ए जिन्ना और वासंती स्टालिन, कांग्रेस के जी के वासन और जयंती नटराजन अन्नाद्रमुक के एन बालगंगा और रंगराजन का राज्यसभा का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है.रंगराजन को अगले कार्यकाल के लिए पुन: नामित किया गया है.